



रिपोर्टर- मोहम्मद उस्मान अंसारी सितारगंज

रिपोर्टर- मोहम्मद उस्मान अंसारी सितारगंज
तीन बाल श्रमिको को कराया गया विमुक्त
बड़वानी 25 फरवरी / बड़वानी शहर में बाल एवम् कुमार श्रम ( प्रतिषेध एवम् विनियमन ) अधिनियम, 1986 के तहत जिला टास्क फोर्स समिति के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । संयुक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न ढाबो एवम् निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान देवीसिंह मार्ग पर स्थित समीर इनायत के निर्माणाधीन भवन से एक बाल श्रमिक एवं पाला बाजार पर स्थित शौकत चाचा के निर्माणाधीन भवन से दो बाल श्रमिको को विमुक्त कराया गया । एवं ठेकेदार समीउल्लाह खां, लखन जमरे के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
जिला श्रम अधिकारी श्री केएस मुजाल्दे से प्राप्त जानकारी अनुसार इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों के विरुद्ध उक्त अधिनियम कि धारा 12 के तहत कार्यवाही की गई । उक्त बालकिशोरो को बाल श्रम से विमुक्त कराकर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुश्री जया शर्मा के समक्ष पेश किया गया । इस कार्यवाही में श्रम निरीक्षक सर्वश्री निलेश परमार , अंकित किराड़, बाल संरक्षण अधिकारी अखिलेश जमरे , सेव द चिल्ड्रेन संस्थान के परियोजना समन्यवयक दीपेंद्र सिंह तोमर ,पुलिस विभाग से भिंडे एवं श्री भाबर, न्यूसिड संस्थान के परियोजना समन्वयक सुनील , चाइल्ड लाइन सदस्य सुश्री रवीना पटेल एवम् भोपा राठौर , पैरालीगल वोलियांटर रूपेश व्यास एवम् सुश्री शैली सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा ।

रिपोर्ट.2. खाद्य सुरक्षा योजना से भारत के भविष्य के युवा जुडे है

बड़वानी 25 फरवरी / खाद्य सुरक्षा योजना से ऐसा वर्ग जुड़ा है जो शिकायत करना नही जानता । इसलिये हम सब की जिम्मेदारी है कि हम गरीबो, महिलाओं, बच्चों के लिये संचालित इन योजनाओ का लाभ संबंधित पक्षो को समय पर एवं क्वालिटी वाला दिलवाना सुनिश्चित करें । जिससे योजना का लाभ पात्रजनो को मिल सके । जिससे हमारी भविष्य की पीढी स्वस्थ्य – तन्दुरूस्त बन सके ।
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री राजकिशोर स्वाई ने मंगलवार को बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान उक्त बाते, अधिकारियो से कही । इस दौरान उनके साथ आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलवाल, श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय, कलेक्टर श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाड़ी पोषण आहार , उचित मूल्य दुकान से खाद्य वितरण कार्य की भी विस्तृत समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियो आवश्यक निर्देश दिये । इस दौरान आयोग के पदाधिकारियो ने बड़वानी कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ की गई एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता की संयुक्त बैठक के उपरान्त जिले में आंगनवाड़ियो में दर्ज अतिकम वजन के बच्चों में से अधिकारियो एवं कर्मियो द्वारा उन्हें सबल बनाने के लिये, गोद लिये गये 1586 बच्चों की संख्या पर खुशी व्यक्त करते हुये इस प्रयास की भूरी – भूरी प्रशंसा भी की ।

बैठक में आयोग के पदाधिकरियो द्वारा दिये गये निर्देश
ऽ खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पात्रजनो को मिले इसके लिये जिले में चल रहे पात्रताधारी परिवारो के सत्यापन के कार्य को और तेजी से पूर्ण किया जाये। जिससे अपात्रता के कारण बाहर किये गये परिवारो के स्थान पर पात्रधारी परिवारो को बीपीएल की सूची में दर्ज किया जा सके ।
ऽ जिले के समस्त स्कूलो, आंगनवाड़ी केन्द्रोे, उचित मूल्य दुकानो की दिवारो पर निगरानी समितियों के सदस्यों का नाम एवं मोबाईल नम्बर पेंट करवाया जाये । जिससे आमजन अपनी शिकायत इन्हें दर्ज करा सके ।
ऽ निगरानी समिति के पदाधिकारियों को जनपद, नगर निकायवार प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाई जाये । जिससे वे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी से कर सके ।
ऽ संस्था के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीप पंजी में अनिवार्य रूप से कमेंट्स दर्ज किया जाये ।
ऽ मध्यान्ह भोजन के कार्य में संलग्न समिति को एडवांस में खाद्यान्न सामग्री का आवंटन हो । जिससे समिति के सदस्यो को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े ।
ऽ जिले में 36 हजार ऐसे राशन कार्डधारी परिवार है, जिन्होने विगत 6 माह से राशन नही लिया है। अतः इनकी जाॅच कर पात्रता / अपात्रता का सत्यापन किया जाये ।
ऽ जिले के ऐसे स्कूल जहाॅ किचन शेड नही है वहाॅ किचन शेड का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कराया जाये । साथ ही प्रयास किया जाये कि जनसहयोग से इनके पास ही डायनिंग हाल भी बन जाये । जिससे विद्यार्थियो को और बेहतर तरीके से पोषण आहार मिले ।
ऽ प्रयास किये जाये कि ऐसी आंगनवाड़ी जहाॅ पर विद्युत लाईन की सुविधा है वहाॅ पर जनसहयोग से आंगनवाड़ियो में पंखा लगे ।
ऽ खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनप्रतिनिधियों , आमजनो, हितग्राहियो से प्राप्त शिकायतो का संधारण पंजी में कर उसका निराकरण किया जाये
ऽ राशन दुकान निगरानी हेतु गठित समिति के सदस्यों को एसएमएस के माध्यम से उनके क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानो पर कब और कितना आवंटन भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट .3. धर्मशाला का सासंद गजेन्द्र पटेल ने किया भूमि पूजन

भिलाला समाज मे संसदीय क्षेत्र के सासंद गजेन्द्र पटेल ने भूमिपूजन किया।
बड़वानी / अंजड़ – जिले के अंजड़ तहसील के ग्राम मंडवाड़ा में भिलाला समाज की धर्मशाला के लिए संसदीय क्षेत्र के सासंद गजेन्द्र पटेल ने भूमि पूजन किया ।
एवं सभी समाजजनों मुलाकात की। लंबे समय से भिलाला समाजजनों द्वारा धर्मशाला की मांग की जा रही थी जिसको लेकर खरगोन – बड़वानी सांसद द्वारा भूमि पूजन किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओम सोनी, अंतर पटेल एवं तलवाड़ा डेब के मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह दरबार सहित बड़ी संख्या समाज की महिला व समाजन उपस्थित रहे।

वही सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल द्वारा भील समाजजनों को अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना ,किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओ का लाभ लेकर अपनी जीविका को सुदृढ़ बनाने के प्रयास सभी समाजजनों को करना चाहिए।
रिपोर्ट .4. 2 पिकअप वाहन में 11 गोवंश जप्त
सारंगपुर । मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम को फोरलेन बायपास अकोदिया रोड पर पुलिस ने दो पिकप वाहनो मे 11. गोवंश केडे जो पचोर की ओर से शाजापुर की ओर जाते हुए जप्त कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोदिया रोड बाईपास पर दो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 2622 व एमपी 39 जी 3179 मे 11 गोवंश केडे ठुंस ठुंस कर क्रूरता पुर्वक भरे हुए थे ! पुलिस ने चार आरोपी अर्जुन सिंह महुआबे कालीपीठ कमलेश तंवर अमरगढ़ कालीपीठ तथा अजहर खां व इकबाल खां निवासी सारंगपुर के खिलाफ मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/6/9 व पशु क्रूरता अधिनियम 11(ग)घ के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया तो आरोपी इकबाल खां व अजहर का सारंगपुर फरार है ।
