
कालाढूंगी चकलुआ ग्राम रामपुर एवं खड़कपुर चकलुआ के दो दर्जनों ग्रामीण व किसानों ने गुरुवार को तहसील में पर्दशन कर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर विदरामपुर गांव के बीचो बीच बहते नदी नाले से हाल ही में विभाग द्वारा रिवर ट्रेनिंग निधि 2020 हुए टेंडर की खुली बोली बोली गई थी जो कि हल्द्वानी रणबीर सिंह मेहरा के नाम से छुटी गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि नदी के आसपास दो दर्जन से अधिक मकान है। यहाँ किसानों की कृषि भूमि व मकानों को देखते हुए खनन कार्य तरीके से नही किया जा रहा है खनन होने से बरसात के दौरान आसपास के घरों को कृषि भूमि का भू कटाव हो रहा है। किसान व ग्रामीणों ने इससे पूर्व भी यहाँ हो रहे नदी नाले से खनन पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर रोके जाने की मांग की गई थी लेकिन उसपर आज तक कोई सुनवाई नही हुई है उन्होंने पूर्व में दिए ज्ञापन में यह भी कहा था कि नदी से होने वाले चुगान में नाले के आसपास रह रहे हैं किसानों व स्थानीय ग्रामीण को निशुल्क रेता दिया जाए साथ ही उन्होंने खनन कार्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने की मांग की थी एसडीएम के माध्यम दिए गए ज्ञापन में ग्रामीण ने कहा कि इसका मुख्य कारण गांव के काश्तकारों के खेतों का भू कटाव न हो बरसात के समय पानी के बहाव तथा गांव की सड़कों का नुकसान न हो इस तरीके से खनन किया जाना चाहिए जिससे किसी भी तरीके का कोई नुकसान न हो। इस दौरान खीम सिंह बोरा, पुष्कर सिंह बिष्ट, रणजीत, रोहित, योगेंद्र बिष्ट योगी, आदि दो दर्जनों ग्रामीण ने ज्ञापन सौपा।

