कालाढूंगी। कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज क्षेत्रीय विकास स्पोर्ट्स समिति के तत्वावधान में 20,20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गया। फाइनल में रुद्रपुर ने रामनगर को हराकर फाइनल मैच में जीत दर्ज करी।पहले बल्लेबाजी करते हुए रूद्रपुर की टीम निर्धारित 18 ओवरों में 108 रन बनाने में ही कामयाब हुई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम निर्धारित ओवरों में 106 रन ही बना पाई इस तरह ये मैच 2 रन से रुद्रपुर ने जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर किया। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो , अम्पायरिंग,स्कोरिंग,व व्य्वस्था देखने वालों ,व पत्रकारों को भी ट्राफी देखर सम्मानित किया गया,फाइनल मैच विजेता टीम को 1 लाख नगद धनराशि व टॉफी व उपविजेता टीम को 51 हजार व टॉफी देखर मुख्य अतिति मंडी समिति अध्य्क्ष व दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री गजराज बिष्ठ,द्वारा दी गई,वही अन्य खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख रवी कन्याल,लालकुआं दुग्ध संघ अध्य्क्ष, आदि द्वारा सम्मानित किया गया,इस दौरान कमेटी के अध्य्क्ष राजेन्द्र नेगी ,सचिव,गोविद पांडे, नासिर सिद्दीकी, नदीम खान,कृपाल बिष्ठ मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला, बिलाल, अभिषेक बिष्ट, सहजाद हुसैन, , मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, निक्की गोयल, हरप्रीत सिंह, आदि लोगो ने आयोजन को सफल बनाने मुख्य भूमिका निभाई।
वही आयोजक कर्ता गोविंद पांडे ने बताया की अगर सब का सहयोग मिला तो अगले वर्ष फिर किर्केट कराया जाएगा जिसमे फाइनल मैच जितने वाली टीम को 2 लाख व उपविजेता को 1 लाख की धन राशि सहित ट्राफी भी दी जाएगी।