रुद्रपुर पत्रकार मित्रों कोरोना वारियर्स का किया शॉल ओढ़ाकर सामान…
रुद्रपुर की हंस विहार कॉलोनी के समाजसेवी दीपक पांडे ने बताया की कॉलोनी के सम्मानित लोगों ने आज रुद्रपुर पत्रकार मित्रो के कोरोना वारियर्स STN हिमांशु नरूला,विक्की ठुकराल,महेन्द्र मौर्य का फूल मालाओं से और शॉल ओढ़ाकर किया पत्रकार मित्रो का किया स्वागत ।कॉलोनी के सभी लोगों ने और डेली 400 से 500 लोगो का भोजन बना रहे हंस विहार कॉलोनी के साथियों को गर्व महसूस हुआ कि इस महामारी में सभी लोग अपने अपने घरों के अंदर हैं और अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं ऐसे समय लॉक डाउन में भी पत्रकार मित्र कोरोना योद्धा अपना घर छोड़कर इस विश्व मे फैली महामारी कोरोना वायरस 19 घातक बीमारी में भी समाज हो रही घटनाक्रम और दिनचर्या की खबरों में अपना रात -दिन पूर्ण सहयोग दे रहे हैं । लेकिन लोगों को सुरक्षित रखना पहला धर्म है प्रधानमंत्री जी ने 7 लोगों को सम्मान देने की बात कही जिसमें से पत्रकार महकमा भी महत्वपूर्ण समाज का और कोरोना योद्धाओं का एक अंग है इसी विचारधारा से कॉलोनी के लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया और सम्मानित किया दीपक पांडेय ने बताया कि ऐसे समय में राजनीति छोड़कर केवल सामाजिक भाव से सेवा करना ही हर समाज और हर वर्ग की जिम्मेदारी है और सभी लोगों अपने अपने क्षेत्र में इन साथियों को सम्मान दे जो इस समय कोरोना महामारी की जंग में हमारे साथी हैं जिससे इनका हौसला अफजाई हो और इन्हें भी लगे इस लड़ाई में हम एक अहम भूमिका निभा रहे हैं पत्रकार मित्रो के स्वागत में हंस विहार कॉलोनी के सहयोगी साथी है शिक्षक जगदीश जोशी, दीपक पांडेय,अर्जुन सिंह खाती,गोकुल सिंह धपोला,नारायण सिंग खोलिया,भुवन पांडेय,इंद्र सिंह रौतेला,अरुण सलवासी,सुमित पांडे ,तारा दत्त पांडे,प्रज्वल पांडेय,महेश मिश्रा,मनोज पालीवाल,शिव पल भाकुनी,सुन्दर रौतेला,गोविंद सिंह पिलखवाल,मनोज टम्टा, मनीष बावरा, संजीव आर्य,गुलजार सिंह,हरजीत ,श्रीवास्तव ,कमला पांडेय,ममता पांडेय,जानकी शर्मा,आदि लोगो ने सहयोग दिया