टनकपुर में कोरोना संकट के कारण करीब आठ माह से बंद चम्पावत के टनकपुर रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना के चलते रेल सेवा बंद होने से अकेले टनकपुर रेलवे स्टेशन को अब तक लगभग सवा तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हो चूका है। उत्तराखंड के चम्पावत में स्थित सीमांत क्षेत्र के अंतिम टनकपुर रेलवे स्टेशन को कोरोना ने भारी नुकसान पहुचाया है, कोरोना के कारण सरकार ने मार्च से रेल सेवा पर रोक लगा दी थी,
टनकपुर रेलवे स्टेशन पर तब से बंद हुई रेल सेवा आठ माह बाद भी बहाल नहीं हो सकी है, इससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इन आठ महीनों में अकेले टनकपुर रेलवे स्टेशन को करीबन सवा तीन करोड़ से का नुकसान हो चूका है, पिछले वर्ष 2019 में मार्च से अक्तूबर तक आठ महीनों में टनकपुर स्टेशन को 7.44 लाख यात्रियों से 2.83 करोड़ रुपये की आय हुई थी, लेकिन इस वर्ष इसी अवधि में आय का आंकड़ा शून्य है, स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल के मुताबिक टनकपुर से रेल सेवा दिसम्बर माह के अंत या नये साल जनवरी माह तक शुरू होने की उम्मीद है |