रोडवेज कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले टनकपुर डिपो में रोडवेज के कर्मचारीयो ने वेतन की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन कार्यवहिष्कार शुरू कर दिया है। अगस्त माह से वेतन नही मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन न मिलने तक कार्यवहिष्कार जारी रखने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में सरकार द्वारा यातायात के साधन बंद कर दिए गए थे जिस कारण उत्तराखंड रोडवेज के पहिए कई महीने तक जाम रहे। अनलॉक शुरू होने के बाद से उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ियों ने फिर से सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत से भी कम यात्रियों को सफर करने की अनुमति मिलने के कारण रोडवेज की आमदनी काफी कम हुई, जिसके चलते रोडवेज कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे नाराज रोडवेज कर्मी उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर टनकपुर, लोहाघाट और पिथौरागढ़ में यूनियन के लगभग 350 कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्य बहिष्कार पर बैठे नाराज कर्मचारियों का कहना है
कि उन्हें अगस्त माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन टनकपुर के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया की रोडवेज प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को अगस्त माह से वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन दिया जाए नहीं तो जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक सभी कर्मचारी अपना कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।
