रोडवेज बस स्टाप बनाने के लिये प्रधान ने क्षेत्रीय प्रबन्धक को दिया पत्र
संवाददाता शाहिद अंसारी
देवरनियां। क्षेत्र के गांव कनमन ग्राम पंचायत की प्रधान पदमलता गंगवार ने क्षेत्र के गांवों के लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी के चलते परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धक को कनमन में रोडवेज बस का स्टापेज बनाए जाने को पत्र लिखा है।ग्राम प्रधान पदमलता गंगवार ने वताया कि क्षेत्र के लगभग सैकड़ों गांवों का आवागमन का केन्द्र कनमन स्थित नैनीताल फोरलेन से होता है। जवकि कनमन समेत अन्य स्थानों से भी स्थानीय लोगों को जिला मुख्यालय व अन्य जगहों तक आवागमन का कोई यातायात से संबंधित स्थाई साधन न होने के कारण लोगों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधान पदमलता गंगवार ने वताया कि अभी कनमन नैनीताल फोरलेन पर रोडवेज बस का स्टापेज वनाये जाने को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धक को पत्र लिखा है। अगर इसके वाद भी रोडवेज का स्टापेज नहीं बनाया जाता है, तो वह जल्द ही बडे नेताओं से मिलेंगी।
