
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने गुरुवार को लोहारियाल मल्ला की गली नंबर 4 कृष्णा विहार में बन रही सड़को का निरीक्षण उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी भी मौजूद थे विकास भगत ने स्थनीय जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुचे। जहां निवासियों ने रोड निर्माण में आ रही दिक्कतो के विषय मे विकास भगत को अगवात कराया जिस पर अधिशासी अभियंता ने सड़क निर्माण में प्रयोग हो रहे डामर की जांच करने के निर्देश सहायक अभियंता विनोद सनवाल को दिए ।साथ ही रोड निर्माण में हो रही दिक्कतो को शीघ्र सही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर सुरेन्द्र मर्तोलिया ,पार्षद प्रकाश पटवाल,राजू पांडेय,पंकज मलरा सहित स्थनीय लोगो मौजूद रहे।
