लकड़ियों का हो रहा है अवैध अभिवहन
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशन में वन उपज का अवैध अभिवहन के विरुद्ध कार्यवाही आज ड़ौली रेंज लालकुंआ की टीम द्वारा सितारगंज – किच्छा हाइवे के शान्तिपुरी बैरीयर पर एक टाटा पिकअप को बिना रॉयल्टी रेता 25 कुंतल काअवैध अभिवहन करने पर मौके पर पकड़कर डौली वन परिसर लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया।
वही दूसरी ओर धोराड़ाम पिपलिया क्षेत्र में सेमल, जामुन, गुटेल प्रजाति की 15 कुंतल जलौनी लकड़ी का अवैध अभिवहन किए जाने पर वाहन महेंद्र पिकअप नंबर UK 06 CA 9268 को पकड़कर इमली घाट वन चौकी में लाकर सीज़ कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध वन उपज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज श्री अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहनों को हल्द्वानी- किच्छा NH एवं धौरा डाम पिपलिया रोड में नियमित चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है तथा वन उपज के अवैध खनन/ अभिवहन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम में डिप्टी रेंजर श्री मनोज जोशी , वन दरोग़ा श्री शिव सिंह डांगी श्री कुलदीप पाण्डेय , श्री दिनेश पन्त, श्री सतेन्द् नाथ दुबे सामयिक कार्मिक श्री राजेन्द्र लटवाल श्री अर्जुन भाकुनी आदि वनकर्मी शामिल थे।
