
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
लापता हुई नाबालिग किशोरी मिली बनबसा युवक के साथ

बंभूलपूरा से लापता हुई नाबालिग किशोरी मिली बनबसा युवक के साथ 16 वर्षीय किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी जिसकी खोज खबर लेने के बाद भी कहीं उसका पता ना चला सभी जगह परिजनों के खोजबीन करने पर भी कहीं नहीं मिल सकी तब कहीं जाकर परिजनों ने बनभूलपुरा थाना हल्द्वानी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने किशोरी का नंबर सर्विलांस पर लगाया


सर्विलांस पर मोबाइल नंबर लगाने पर उसकी लोकेशन बनवास आए इस पर बनभूलपुरा थाना एसो सुशील कुमार ने एक टीम बनवासा के लिए रवाना की नेपाल बॉर्डर से किशोरी को युवक के साथ बरामद कर लिया गया पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम फहीम कुरेशी पुत्र कामिल कुरेशी निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा बताया पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से सर्विलांस पर नंबर लगाकर युवक को युवती के साथ पकड़ लिया बताया जा रहा है युवक नेपाल ले जाने की फिराक में था लेकिन उसकी एक न चली कहते हैं बुरे काम का बुरा नतीजा होता है और अच्छे काम का अच्छा नतीजा होता है थोड़ी भी देर होती तो लड़की का कुछ भी नाम निशान नहीं पता चलता कहां गए किधर गई लेकिन पुलिस ने बड़े ही चालाकी से लड़की का फोन नंबर सर्विलांस पर लगाया तो सारी स्थिति खुलकर सामने आएगी लोकेशन देख पुलिस ने आनन-फानन में अपने पुलिस दलबल के साथ युवक और युवती को नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया बताया जा रहा है नेपाल में युवक का एक चाचा रहता है जो टाइल्स पत्थर का काम करता है यह किशोरी को लेकर नेपाल जाने की फिराक में था युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया सुशील कुमार थानाध्यक्ष का कहना है

थानाध्यक्ष सुशील कुमार
किसी भी कीमत पर किसी बहन बेटी की इज्जत से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता अगर कोई ऐसा करता है उसको किसी कीमत पर भी नहीं छोड़ा जाएगा
