रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरानवाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एम0 बी0 एक्ट के अंतर्गत कुल 31 चालान कर संयोजन शुल्क ₹14000 वसूल किया गया तथा 04 चालान कोर्ट के किये गये.पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 29 चालान कर संयोजन शुल्क ₹7250/- वसूल किया गया।












