रिपोर्टर यासीन अंसारी
थाना बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार यादव,कानि0 अमनदीप ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 1 उवैस पुत्र अब्दुल कदीर निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड़ बनभूलपुरा, 2- जिशान पुत्र अमजद निवासी मलिक का बगीचा तथा 3 वाजिद पुत्र वाहिद निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा के द्वारा अनावश्यक रूप से कर्फ्यू वाले क्षेत्र में घूम रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 15 लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।