
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
महामारी करोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के आदेशानुसार राज्यो में लॉकडाउन एवं धारा 144 लागू की गईं वही दूसरी और आमजन को अति आवश्यक समान एवं खाद्दय सामग्री खरीदने हेतू सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक कि लॉकडाउन में राहत दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी दोपहर 1:00 बजे के बाद लॉकडाउन समय अवधि समाप्त होने के पश्चात भी लोग घूम रहे हैं सड़कों पर जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ की जा रही है कार्यवाही साथ ही यह भी देखने आया है

कि हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में जनता के द्वारा समूह में भीड़ एकत्र कर खुलेआम कर रहे हैं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन साथ ही लॉक डाउन का भी खुल्लेआम हो रहा है उल्लंघन आज वेलेजली लॉज ,सतीश कॉलोनी कालाढूंगी रोड ,सुनार गली नहर कवरिंग रोड मुखानी एवं अन्य स्थानों पर भी आम जनता के द्वारा खुल्लेआम लॉक डाउन की उड़ाई जा रही है धज्जियां जिनके खिलाफ शासन प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दर्ज किए जा रहे हैं मुकदमा इसके बाद आमजन को नही है डर पुलिस प्रशासन एवं कानून का किया ऐसे लड़ेंगे हम वायरस संक्रमण से
