
लॉकडाउन के चलते हल्द्धानी छेत्र में गौमाता की सेवा में निरन्तर लोगो के द्वारा हरा चारा एवम सब्ज़ियां देकर गायो के लिये भोजन व्यवस्था की जा रही है इस सराहनीय

इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहाँ यह अभियान लगातार जारी रहेगा बेजुबानों की सेवा करने बहुत खुशी होती अब हमें पशु भी प्यार करने लगे हैं।
सुमित हृदयेश जी ने गौ सेवा करते हुए गौ माता से जगत कल्याण और कोरोना से मुक्ति की कामना की तथा आगे भी गौ सेवा हेतु अपना सहयोग और समर्थन देने की बात कही और सभी से बेजुबान पशुओ की सेवा करने की भी अपील की।
सुमित हृदेश ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, पंकज कश्यप, जीत सिंह, विक्रम रन्धवा, साहिल, अंशु रानी, अभिषेक कश्यप, सचिन राठौर समेत पूरी टीम की प्रशंसा करते हुवे कहा कि लगातार भूख से तड़प रहे बेजुबान पशुओं को चारों पानी उपलब्ध कराये सभी युवा असली कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पूरी टीम को बधाई दी ।
उन्होंने गायों को अपने हाथों से हरा चारा खिलाया और पानी भी पिलवाया तथा इस नेक कार्य में लगे सभी युवाओं को सैनिटाइजर भेंट कर खुद को सुरक्षित रखने के संदेश के साथ साथ इस कार्य को आगे भी संचालित करने हेतु सभी का उत्साहवर्धन किया ।
सेवा कार्य को सहयोग देने के लिए मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष ऐ आई सी सी सदस्य कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश भी पहुँचे।
