
कोरोना वायरस संक्रमण के तहत घोषित लाकडाउन में मादक प्रदार्थो के तस्करों पर एस.ओ.जी. की कार्यवाही 09 पेटी अवैध शराब (432 पव्वे )बरामद
एक अभियुक्त मय अल्टो कार के साथ गिरफ्तार
आज दिनांक 24-04-2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री लोकेश्वर सिंह महोदय के आदेशानुसार जनपद में लाकडाउन की स्थिति में अवैध रूप से लाकडाउन का उल्लंघन कर मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियो की सूचना संकलन कर एस.ओ.जी एंव पाटी पुलिस के द्घारा कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना पर एक अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व० छत्तर सिह नि० गाँव जनकाडे थाना पाटी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 पेटी (432 क्वार्टर अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद की गयी अभियुक्त गाँव जनकाडे स्थित अपने घर के बाहर अल्टो कार में रख कर शराब बेचता था अभियुक्त के विरूद्घ राज्य सरकार द्घारा घोषित करौना वायरस संक्रमण के तहत लाकडाउन का उल्लंघन करने एंव अवैध रूप से शराब बेचने एंव परिवहन करने जुर्म धारा 60 /72 EX.ACT व 188 IPC. व 51 ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम एंव 3 महामारी अधिनियम के तहत थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अभियुक्त से विस्तृत पुछताछ की जा रही है नियामानुसार माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा ! SOG चम्पावत द्धारा इससे पुर्व लाकडाउन के मध्य मादक पदार्थो के तस्करो पर कार्यवाही करते हुए थाना लोहाघाट क्षेत्र से दिनांक 12/04/2020 को 19 बोतल एंव 69 क्वार्टर तथा दिनांक 13/04/2020 को 24 पेटियो में 119 बोतल 584 क्वार्टर व 22 कैन तथा 1 kg 300 grm.चरस बरामद कर एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।
पुलिस टीम:- –
1.SI श्री विरेन्द्र रमोला (SOG प्रभारी )
2.SI नवल किशोर PS.पाटी
3-का० मतलूब खान (SOG )
4-का० मनोज बैरी SOG
5- का० दीपक प्रसाद SOG
6-का० राकेश रौकली SOG

