
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
चैकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन फर्राटा भरती कार सीज़
रात्रि तक़रीबन 7 . 30 बजे मंगल पड़ाव चौकी इन्चार्ज कैलाश नेगी अपने सह पुलिस कर्मियों के साथ मंगल पड़ाव बेरियर पर सघन चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक हौंडा इमेज कार नम्बर UK 04 U 2022
बरेली रोड पर तेज़ गति से वाहन चालक मोबईल का उपयोग करते हुये बेरियर की ओर आते हुये दिखाई दिया जिसको चौकी
इन्चार्ज के द्धारा रोका गया , कार चालक से लॉक डाउन में घूमने का कारण पूंछने पर मालूम हुआ कार चालक बिना अनुमति,पास के किसी स्थान से राजपुरा जा रहा था
चौकी इन्चार्ज के पूंछने पर कार चालक ने अपना नाम
चालक चंद्रपाल पुत्र \ चेतराम निवासी राजपुरा बताया
चौकी इन्चार्ज नेगी के द्धारा लॉक डाउन का उलन्घन
करने एव ड्राइव करते वक़्त मोबाईल का प्रयोग करने
एवं यातायात नियमो का पालन न करने पर वाहन का धारा 184 घ के अंर्गरत वाहन सीज करनेकी कार्यवाही की गई साथ ही मंगल पड़ाव चौकी इन्चार्जद्वारा लॉक डाउन का उलन्घन पर दो पहिया वाहन
के भी चालान किये गये साथ ही द्धारा बताया गया
लॉक डाउन का उलन्घन ेव डबल सवारी बैठाने एवम
लॉक डाउन का उलन्घन वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी

