रामपुर ब्रेकिंग न्यूज़
लॉकडाउन में बाइक से घूम रहे थे डीएम, सिपाही ने लगाई डांट, मिली शाबाशी
रामपुर: लॉकडाउन में बाइक से घूम रहे थे डीएम, सिपाही ने लगाई डांट, मिली शाबाशी रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह शुक्रवार रात लॉकडाउन की हकीकत परखने बाइक पर हेलमेट लगाकर निकलते थे। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि पूरे जिले में वह घटना चर्चा का विषय बन गई है।
मुंह पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहनकर रात के समय जिलाधिकारी अकेले ही अपनी बाइक से निकल पड़े। ऐसे में नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी भी उन्हें नहीं पहचान पाए। उन्होंने आसानी से शहर के कई नाके पार कर लिए। रास्ते में उन्हें किसी ने नहीं रोका, लेकिन एलआईसी तिराहे पर तैनात एक सिपाही ने उन्हें पकड़ लिया।
Vol.2. सिपाही ने उन्हें रास्ते में ही रोककर लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमने के लिए डांट लगा दी। जिलाधिकारी ने सिपाही को उनकी सख्ती के लिए शाबाशी दी और पुरस्कार के तौर पर 500 रुपये दिए।
मालूम हो कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाके लगाए हैं। हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात है। पुलिस अपनी ड्यूटी कितनी मुस्तैदी से कर रही है, इसकी हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी शुक्रवार रात बाइक पर निकले थे।
शहर के पांच छह नाके पर उन्हें किसी ने रोका ही नहीं। ज्वालानगर में लगाए गए नाके पर वह खुद पुलिस कर्मियों के पास गए, लेकिन उन्होंने जाने दिया। एलआईसी तिराहे पर उनको एक पुलिस कर्मी ने रोक लिया और कड़ाई से लॉकडाउन में निकलने की वजह पूछने लगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नौकरी करता हूं तो सिपाही ने कहा कि पास दिखाइए। इसके बाद जिलाधिकारी ने बिना कुछ कहे अपनी पहचान बताए बिना वापस लौट आए। बाद में जब उन्होंने औचक निरीक्षण की जानकारी दी तो सिपाही भी चौंक गए।
जिलाधिकारी ने सिपाही को कार्यालय बुलाकर शाबाशी दी और 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे, ऐसे ही मुस्तैदी से सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते रहें। जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी स्थिति आई है उससे एसपी को अवगत करा दिया गया है।