
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी हल्द्वानी । लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री शुरू होने के बाद हल्द्वानी व अन्य जगहों की जिस तरह शोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आ रही हैं की सवाल उठ रहे हैं कि क्या शराब की बिक्री इतनी ज़रूरी है आख़िर सोशल डिस्टेन्सिंग का क्या होगा हल्द्वानी में शराब की दुकान खुलने से पहले ही लंबी लाइन लग गई है। 8 बजे से खुलने वाली दुकान के बाहर लोग सुबह सात बजे से ही लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करने लगे।केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। हल्द्वानी में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर लोग इस कदर उत्साहित हैं कि सुबह से ही लाइन लग गई है। हल्द्वानी शराब भट्टी की तस्वीरों शोसल मीडिया पर देखी जा सकती है कि सुबह 7 बजे से ही लोग शराब की दुकान के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हो गए थे। लॉकडाउन 3 में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। सामने आई तस्वीरों में यह अच्छी बात है कि लोग मास्क भी लगाकर आए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए मार्क पर ही खड़े हैं। स्थिति संभालने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद है। शराब की दुकान के बाहर लोहे के बैरिकेडिंग लगाकर जमीन पर निशाना बनाए गए हैं। जिससे लोग दूर-दूर खड़े हों और कोरोना का संक्रमण ना फैले।


