
लॉक डाउन एवं धारा 144 का उलंघ्घन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही
हल्द्वानी रविवार को लालडॉट चौराहे पर लॉक डाउन धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1:00 बजे के बाद निकल रहे दो पहिया पर सवार डबल सवारी बिना हेलमेट और बिना मास्क पहने वालों को सीपीयू एवं पुलिस के द्वारा रोक कर चालान काटे गए साथ ही सख्त हिदायत दी कि दो पहिया वाहन पर डबल सवारी बिना हेलमेट और बिना मास्क के जो भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता नजर आएगा


उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए वाहनों के चालान एवं गाड़ियां सीज भी करने की कार्यवाही की जाएगी और साथ ही इसके लिए भी जागरूक किया गया कि सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है संक्रमण रोकने की दिशा में इसका विशेष ध्यान रखें और संक्रमण रोकने में अपना शासन और प्रशासन का सहयोग करें
