
ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
मोहम्मद उस्मान अंसारी
जहां एक ओर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन जारी होने से देश मे सभी जगह रोजगार के लिए अपने घरों से दूर गए लोगों के वापस आने व जाने की एक बड़ी समस्या।

ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज सामने उभर के आरही है । वहीं समस्या से निवारण के लिए सरकारी विभागों के कर्मचरियों व अधिकारियों को 24 घण्टे की ड्यूटी करनी पड़ रही है और साथ ही मीडिया जगत भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन के साथ चल रहा है। जिस क्रम में सितारगंज की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने प्रसाशन के साथ रहकर लगातार कवरेज करते हुए जब ये महसूस किया कि प्रसाशनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की सुध लेने वाला कोई नही है तब श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सितारगंज नगर इकाई के पत्रकारों ने सभी की चिंता करते हुए कोतवाली सितारगंज ,तहसील ,व अपने घरों तक न पहुँचपाने वाले मजदूरों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। जिसमे मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सितारगंज नगर इकाई के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ,महांमत्री आशीष पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शेर सिंह ,अमित रस्तोगी ,संदीप बिष्ट,जगपाल सिंह ,गुरनाम सिंह, एहसान अंसारी, आशिफ, मोहम्मद उस्मान अंसारी व नारायण सिंह रावत उपस्थित

