मल्लीनाली शेराघाट में पारिवारिक लड़ाई के चलते युवा हुआ घायल अल्मोड़ा हॉस्पिटल से हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल ईलाज के लिये लाया गया 2 सितम्बर को आज इलाज में दौरान 34 वर्षीय युवक की हुई मृत्यु , मृतक के 4 बच्चे एवं पत्नी बदहवास स्तिथि में PM के बाद मामले की पूर्ण जानकारी पटवारी के माध्यम से होगी प्राप्त मृतक के भाइयों द्वारा कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई मृतक गोकुल चंद के भाइयों ने कही कठोर कार्यवाही की मांग की गई