



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मुसतिज़र फारुकी
कालाढूंगी
वन्य जीव का शिकार करते 4 दबोचे

कालाढूंगी। बरहैनी वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में शुक्रवार रात्रि को की गई कार्रवाई में जंगल से वन्य जीवों का शिकार करते रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 4 लोगों को दबोच लिया। बन्नाखेड़ा रेंज में शिकार करना कबूला जिनके पास से लगभग एक कुंतल चीतल व नील गाय का मांस बरामद हुआ है। बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक जिप्सी में कुछ लोग जंगल से निकलकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर वनकर्मियों व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर नाकेबंदी कर दी जिसके बाद बरहैनी चकरपुर पुल पर जिप्सी को रोका तो उसमें चार लोग सवार थे जबकि चीतल व नील गाय का मांस भी बरामद हुआ। गौतम ने बताया चारो लोग रामपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जिन्होंने बन्नाखेड़ा जंगल से शिकार किया है। जो शिकार करके वापस जा रहे थे। चारों पकड़े गए लोगों में थाना क्षेत्र रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अदनान यार खां पुत्र बाबू खां, शहजाद अली पुत्र शाकिर अली, समीर खां पुत्र अमजद खां, सम्मी खां पुत्र अरशद खां शामिल हैं जिनको मय जिप्सी व एक कुंतल मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास एक लाइसेंसी बंदूक व चार छुरे भी पास से मिले है। जिनको वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, लक्ष्मण सिंह जीना, दीप चंद्र जोशी, हरीश सिंह, हेम चंद्र सिंह नेगी आदि सहित एसआई अशोक कांडपाल, कांस्टेबल बसंत पांडे, संजय कुमार, जगदीश गिरी, दीपक नेगी आदि उपस्थित थे।
