वन क्षेत्र में अवैध खनन पर होगी सख्त कार्यवाही
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के नवनियुक्त डीएफओ संदीप कुमार ने चार्ज लेने के बाद सीमांत वन क्षेत्र की रेंजों खटीमा रेंज, किलपुरा रेंज और सुरई रेंज का दौरा किया, वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर डीएफओ ने लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने जाने के वन कर्मियों को दिए निर्देश, वही वन कर्मियों के अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कड़ी विभागीय कार्यवाही करने की बात कही।
तराई पूर्वी वन विभाग में से होकर बहने वाली एक मात्र गोला नदी में ही विभागीय तौर पर खनन होता है ओर सरकार को खनन से राजस्व प्राप्त होता है तो वही सीमांत वन्य क्षेत्र की रेंजो से होकर बहने वाली अन्य कई नदियों में आधिकारिक रूप से खनन ना होने के बाबजूद भी अवैध खनन होता है जिससे जुड़ी खबरें आये दिन सामने आती रहती है, आज सीमन्त सितारगंज व खटीमा वन क्षेत्र के दौरे पर आये तराई पूर्वी वन विभाग के नवनियुक्त डीएफओ संदीप कुमार ने खटीमा में मीडिया से वार्ता करते समय मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही साथ ही उन्होंने वन कर्मियों को अवैध खनन के स्थानों को चिन्हित कर वहां पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा की यदि अवैध खनन में किसी भी वन कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है तो उनके द्वारा उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
