वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने साईं बाबा मंदिर में की मूर्ति स्थापना
संवाददाता इरफान अंसारी
रुद्रपुर में पूर्व महिला नगर पालिका अध्यक्ष और महिला कांग्रेस वर्ग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने साईं बाबा मंदिर में मूर्ति स्थापना की रुद्रपुर 2 नवंबर प्रीत विहार सनसिटी कॉलोनी में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ नवनिर्मित श्री साईं मंदिर में श्री साईं बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई| मुख्य अतिथि रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच श्री साईं बाबा की मूर्ति को स्थापित किया ,इससे पूर्व पंडित मनोज गोस्वामी और विद्वान पंडितों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई ,बाद में हवन यज्ञ हुआ और मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने फीता काटकर श्री साईं मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए समर्पित किया| इस अवसर पर श्रीमती शर्मा और अनिल शर्मा का उपस्थित जन समुदाय द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया |मूर्ति स्थापना अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था वहीं दर्जनों महिलाओं ने श्री साईं भजन भी प्रस्तुत किए शाम को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित किया मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि श्री साईं बाबा देश के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं और वह अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं इस अवसर पर प्रमुख लोगों में श्वेता वर्मा श्रीमती निशा शर्मा विकास शर्मा कमल सोनकर ममखता सिंह गंगा सिंह साधना पाल रवि कमल गोपाल वर्मा प्रियंका सरोज रानी ममता कुसुम सरला रानी बबीता विमलेश सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
