वरिष्ठ समाजसेवी और आप नेता सुरेश जोशी का जन्मदिन को यादगार बनाया
रिपोर्टर जफर अंसारी
सुरेश जोशी के जन्मदिन पर ऑक्सीमीटर से हल्दूचौड़ बूथों में की जनमानस की जांच
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी व आप नेता सुरेश जोशी के जन्मदिन के यादगार बनाने के लिये हल्दूचौड़ के जयराम गांव में घर घर जाकर ऑक्सीमीटर से जांच करके व जोशी जी के निवाश पर जाकर केक काटकर जन्मदिन को यादगार बनाया। प्रदेश कोषाध्यक्ष व लाल कुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे ने बताया की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में जायंगे और ऑक्सीमीटर द्वारा जांच करेंगे केजरीवाल जी के मार्गदर्शन से जन- जन तक आम आदमी पार्टी के विचारों को पहुचेंगे और आप पार्टी के संघठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे बूथ प्रभारी भोला दत्त जोशी ने बताया कि आज जो लालकुआ में आप पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है उसमें दीपक पांडेय जी के साथ साथ सुरेश जोशी जी ने भी रात दिन एक करके लालकुआ के संघठन को सभी विधानसभाओं के मुकाबले पर नम्बर एक पर रखा है जन्मदिन के अवसर पर सुरेश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये सभी का आभार प्रकट किया और कहा लोग बीजेपी और कांग्रेस से 20 सालों से परेशान है
उनको इस बार आम आदमी पार्टी को लाकर के निजात दिलानी है आम आदमी पार्टी जन जन के लिए कार्य करेगी मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी ने कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश में 71 मेनिफेस्टो ला रही है जिसमें से 70 विधानसभा के लिये होंगे और एक पूरे राज्य के लिए होगा उत्तराखंड मैं दिल्ली की तर्ज पर मुद्दे होंगे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली ,पानी, महिलाओं की सुरक्षा, वीर शहीदों का सम्मान आदि मुद्दों के ऊपर लेकर जनमानस के बीच में जाया जाएगा क्युकी त्रिवेंद्र सरकार कोई भी कार्य जनमानस के लिए नहीं कर पा रही है जन्मदिन की बधाई देने के लिये समाजसेवी संजय दुमका,मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी, बूथ प्रभारी भोला जोशी ,नवीन चंद्र भट्ट, चंचल सिंह कोरंगा, भास्कर चोपड़ा,भरत चोपड़ा,नवीन दुमका,हेम दुमका,दिनेश जोशी,घनश्याम जोशी आदि उपस्थित थे















