पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से सांसद वरुण गांधी अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के नाम नहीं मालूम
ब्यूरो चीफ़ बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी विधान सभा के दौरे पर आए वरुण गांधी ने नुक्कड़ सभा के दौरान कही ये बात ।
दरअसल पीलीभीत लोकसभा से सांसद वरुण गांधी ने किया बहेड़ी विधान सभा के गांव का दौरा । लोगो की जनसमस्याओं को सुना ।
इसी दौरान रजपुरा गांव में एक नुक्कड़ सभा मे बताया कि हम चुनाव के समय आने वाले नेता नही हम चुनाव के बाद लोगो के बीच जाकर लोगो की समस्याओं की सुनते है और उसका निस्तारण भी तुरंत कराते है हमने आज अपने साथ एस डी एम बहेड़ी सी ओ बहेड़ी से एक दिन साथ मे जाने को कहा हालांकि मुझे इन अधिकारियों के नाम तो नही मालूम है
लेकिन ये अधिकार हमारे साथ आये हम इनका आभार प्रकट करते है ।
इसी दौरान सांसद वरुण गांधी से बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया जिसमें बिजली विभाग वालो को तुरंत समस्या के निस्तारण को कहा।
बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांव के दौरे के बाद दिल्ली के लिए चले गए।
