
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी । नैनीताल जिले में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं कालाढूंगी वार्ड नंबर छः कलीम निवासी का भी ठगी का मामला सामने आया है जहां कलीम ने ऑनलाइन तरीके से टू-व्हीलर हीरो हौंडा स्पलेंडर पिलस गाड़ी खरीदने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान वह ठगी का शिकार हो गया ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के बाद भी पीड़ित को बाइक नहीं मिली उल्टा अज्ञात आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया जिसके बाद उसने कालाढूंगी पुलिस व सायबर क्राइम को भी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है जिस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फेसबुक में ओलेक्स एड देखकर बाइक खरीद रहा था है। पूरा मामला फेसबुक व वाट्सप पर ठगी से जुड़ा हुआ है फेसबुक पर ठगी के शिकार हुए कलीम के द्वारा कई किस्तो में लगभग 44 हज़ार रुपये आरोपी ठगी के खाते में डाले गए है इसकी पूरी डिटेल भी ठगी हुए कलीम के पास मौजूद है। कलीम ने फेसबुक में सस्ती बाइक का ऐड देखा था जिसे खरीदने के लिए कलीम ने संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन पर बात की और बाइक से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी जुटाई दोनों के बीच सौदा तय हो गया था कलीम ने अपने अलग अलग दोस्तों के पेटीएम के माध्यम से आरोपी को 44 हजार रुपए भी उसके एकाउंट में भेज दिए ।लेकिन पेमेंट करने के बाद से आरोपी का मोबाइल बंद हो गया। देर तक संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन फोन लगातार बंद आ रहा था। जिसके बाद उसने मामले की पूरी शिकायत कालाढूंगी पुलिस से की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक अज्ञात आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है एसआई मेहनाज़ अंसारी के द्वारा बताया गया कि इसकी रिपोर्ट दर्ज करली गई है इस मामले की रिपोर्ट सायबर क्राइम को भेजी जाएगी उसके बाद आरोपियों का पता लग सकेगा।

