ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी के मोहल्ला शेयर नगर वार्ड नंबर 5 के सभासद आसिफ रज़ा ने अपने वार्ड में एलईडी लाइट लगवाने का कार्य किया और सभासद ने कहा मेरे वार्ड में अभी कुछ लाइट आई है कुछ आने को बाकी है और मेरे वार्ड वासियों से निवेदन है हाथ जोड़कर की इस टाइम माहौल चल रहा कोरोनावायरस का इस बीमारी से बचे और अपने परिवार को बचाएं घरों में ही रहे और गाइडलाइन का पालन करें मेरे वार्ड वासियों से निवेदन है की कभी भी किसी भी प्रकार की मुझ से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो बेझिझक मुझसे कहे मैं उसको हल जल्द से जल्द कराने की कोशिश करूंगा बेवजह दर-दर की ठोकरें ना खाएं क्योंकि अधिकारी बहुत ज्यादा सख्त हैं काम करते समय डर रहे कहीं किसी को कोरोनावायरस डरना ही चाहेंगे क्योंकि बीमारी ही ऐसी है इसलिए आप लोग घर में रहें सुरक्षित रहें
