संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच नगर क्षेत्र में सफाई करने वाले कर्मियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इसको लेकर नगर पंचायत स्थित वार्ड के सभासदो ने सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि ये कर्मी अपने परिवार को छोड़ निरंतर काम में लगे हुए हैं। उन्होंने नगर वासियों को निश्चित जगह पर ही कूड़ा फेंक कर इनके काम में सहयोग देने की भी अपील की। नगर पंचायत में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे 40 सफाई कर्मियों का नगर पंचायत सभासदो के द्वारा गिफ्ट भेट कर सम्मानित किया गया।
कोरोना महामारी से बचने के लिए किए गए लॉक डॉउन के बीच दिन-रात सफाई कर्मी काम कर नगर सहित विभिन्न वार्डो को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। सभी वार्ड सभासदो ने अपने वार्ड सफाई कर्मियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
और उनकी हौसला अफजाई की। वार्ड सभासदो ने सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई के लिए सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है। ताकि आगे भी ये लोग पूरे मनोयोग से नगर की सफाई करने में अपना योगदान देते रहे। इस दौरान सभासद पूरन जोशी, संजीव वालिया, मोहम्मद दानिश, मुस्तज़र फारूकी, मुराद अंसारी, ललित मोहन सती उर्फ दीनू, हरीश मेहरा, सभासद सहित आदि सफ़ाई कर्मी को सम्मानित किया गया।
