वाहन ने रौंदा, 4 की मौत 11 घायल
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में हाईवे पर अलग अलग हादसों में चार की मौत, 11 लोग हुए घायल । कोहरे में हाईवे पर चार लोगो को अज्ञात वाहन ने रौंदा ।वही दूसरे हादसे में शराब पीकर गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने हाईवे किनारे पेड़ में स्कार्पियो की टक्कर मार दी । जिसमे स्कार्पियो में बैठे 11 लोगों में दो की मौके पर मौत हो गईं 9 लोग घायल हो गए।दरअसल बरेली के बहेड़ी में कोहरे में दो अलग अलग सड़क हादसों में चार की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो । पहला मामला नैनीताल हाइवे मंदनपुर के पास बरेली के सुभाष नगर के रहने वाले चार लोग एक शादी में खाना बनाकर पैदल लौट रहे तभी हाईवे पर पीछे से अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिसमे दो की मौके पर मौत हो गई । वही दूसरे हादसा रिछा फाटक के पास हाइवे बहेड़ी थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव से एक टाटा सूमो में 11 लोग बैठकर भात देने जा रहे थे जिसमें गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके बाद जैसे ही गाड़ी रिछा फाटक के पास पहुची तो गाड़ी ड्राइवर की शराब पीने की बजह से गाड़ी पर से नियंत्रित नही कर सका तो टाटा सूमो हाइवे किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिसमें सूमो में बैठे 11 लोगों में दो की मौके पर मौत हो गयी ।दोनो ही हादसों में पुलिस ने मौके पर पहुच कर घायलो के बरेली उपचार के लिए भेज दिया वही मृतको का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
