विकास एवं पर्यावरण प्रसार समिति द्वारा सट्टे ,चरस, स्मैक ,जुआ की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने का ऐलान
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत काठगोदाम सामाजिक कार्यकर्ता बबली वर्मा विकास एवं पर्यावरण प्रसार समिति द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को नशे को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें काठगोदाम क्षेत्र में हो रहे छोटे बच्चे की नशे को लेकर जो बच्चे बिगड़ते जा रहे है उसका मूल कारण ही है जिसको लेकर बबली वर्मा ने संकल्प लिया , लोग अपनी मेहनत से कमाई करते हैं और वह सट्टे में बर्बाद कर देते हैं जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चे बिगड़ते देखे गए हैं युवा नशे के दलदल में फंसते चले जा रहे हैं अपने परिवार का भविष्य खराब कर रहे हैं इसमें चरस से गैर कानूनी अपराध को बढ़ावा मिल रहा है
बलात्कार आत्महत्या की बढ़ाता जा रहा है जिसके चलते पुलिस अभियान चलाती देखी जाती है और लोगों को गिरफ्तार करते हुए भी देखा गया है जिसमें बबली वर्मा का कहना है कि नशे के कारोबार कर रहे हैं लोगो को क्यों पुलिस नहीं पकड़ रही है। जो नशे का कारण है।जो समाज में नाश करता है उसको खत्म करने के लिए उन लोगों को टारगेट करना होगा जो इस नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।
साथ ही बबली वर्मा का कहना है कि जो सट्टे ,चरस, स्मैक , जुआ की सूचना देगा उसको संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा बबली वर्मा का कहना है और साथ ही अभियान के उद्देश्यों के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाने का आह्वान भी किया है जिसमें सट्टे, नशे के दलदल में फंसे युवाओं को नशा मुक्त कराना, इसमें चरस व नशीले वस्तुओं के सेवन करने वाले युवाओं को चोरी लूटपाट बलात्कार हिंसा डकैती जैसे अपराधों से रोकना, सट्टे व नशे से घरों का आर्थिक पतन घरेलू हिंसा से लोग के घर बर्बाद होने से बचाना, आखरी में सट्टे , चरस के नशे की वजह से घरों की महिलाएं के उत्पीड़न को रोकना उनका उद्देश्य है