विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपए का नुकसान
ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
हल्द्वानी जनप्रतिनिधि के द्वारा कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका था उसके बाद भी विद्युत विभाग ने नहीं ली कोई भी सुध….जिसके चलते लाखों रुपए के नुकसान होने के बाद भी अभी भी विद्युत विभाग नहीं जागा है|आसपास कच्चे मकान होते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी जिसका आखिरकार कौन होता जिम्मेदार….?
क्यों नहीं ले रहा है विद्युत विभाग इसकी सुध जोकि विद्युत पोल से नंगे तार दूसरी गली को आरा मशीन क्रॉस करते हुए जा रहे थे जो कि आपस में टकराने के कारण स्पार्किंग होकर लकड़ी के रखे गट्टो में गिरने से आग लग गई जो कि स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घरों से पानी भरकर आग पर काबू पाया…मौके पर मौजूद पार्षद महबूब आलम ने अपने साथियों और मोहल्ले वालों की मदद से कड़ी मेहनत कर आग पर बमुश्किल काबू पाया|पार्षद के द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग को कई बार इस मामले की जानकारी भी दी गई लेकिन विद्युत विभाग ने अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया…अब देखना ये है विद्युत विभाग क्या कार्रवाई करता है क्या इस नुकसान की भरपाई विद्युत विभाग करेगा या कोई और विभाग |
