कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए विधायक द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
ब्यूरो चीफ़ शाहिद अंसारी
बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने गरीब व बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड में कुछ राहत दिलाने के मकसद से दमखोदा ब्लाॅक में कम्बल बांटे। इस मौके पर विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद बेझिझक उनके सामने अपनी बात रख सकता है, उसकी समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा।
यहां ब्लाॅक दमखोदा में हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम में विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने दर्जनो बेसहाराओं और गरीबों को कम्बल बांटे।
ठंड के मौसम में कम्बल पाकर गरीब व बेसहारा लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके अलावा एसडीएम राजेश चन्द्र ने नगर के कई मोहल्लो में घूमकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।
