
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगीभाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के सहयोग विधानसभा के अंतर्गत गरीब जरूरतमंद लोगों तक 16 वे दिन लगातार अभियान चलाकर घर घर अपनी गाड़ी से राशन वितरण कर करे है। 16 वे दिन विकास भगत ने गेबुवा में नदी किनारे रहने बाले को कोरोनॉ लॉकडाउन से जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित है, उन्हे राशन किट उपलब्ध कराई विकास भगत ने कहा कि क्षेत्र के जरूरमंद लोगों के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि जरूरमंद लोगों को राशन व जरूरी वस्तुओं का संकट होने पर उनसे संपर्क करें। ताकि समय के रहते क्षेत्र में राशन आदि का वितरण किया जा सके। भगत ने कहा कि इससे पहले लाकडाउन के दौरान भी क्षेत्र में महीनों तक राशन वितरण का कार्यक्रम चलाया गया। राशन वितरण कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी ,अजय कंबोज ,कृपाल सिंह, गौरव जोशी लता बोरा, गौरव जोशी, उपस्थित रहे।

