
संपादक मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने सोमवार को ऊँचापुल रामलीला ग्राउंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण कार्य का फीता काटकर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने व एसडीएम विवेक राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर वेक्सीनेसन कैम्प का शुभारंभ किया इस दौरान विकास भगत ने फीता काटने के बाद बताया कि राजकीय इंटर कालेज फूलचौड़ व ऊँचापुल रामलीला ग्राउंड दो जगहों पर वेक्सीनेसन के लिए बूथ बनाए गए हैं जिसमें प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत से अमृत विचार के संवाददाता मुस्तज़र फारूकी की खास बातचीत में विकास भगत ने बताया कि महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है उन्होंने टीकाकरण बूथ का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना भगत ने लोगों से ये भी पूछा कि उन्हें टीकाकरण में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। विकास भगत ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाए ताकि इस महामारी से उन्हें बचाया जा सके
एसडीएम रॉय व विकास भगत ने अन्य जगहों का भी व्यवस्थाओ का जायजा लिया और जनता से मुलाकात की।इस अवसर पर भाजपा जिला महा मंत्री कमल नयन जोशी,पार्षद प्रमोद पंत,पार्षद प्रकाश पटवाल ,पार्षद धीरज पांडेय, कालेज फूलचौड़ प्रधान करायल चतुर, सिंह हरीश बिष्ठ,गोविंद सिंह,विक्रम सिंह ,रेवाधर ब्रजवासी ,डॉ प्रीति आर्य उपस्थित रहे।

