
रिपोर्ट मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी। लोगो को वेक्सीनेसन के लिए समुदायक स्वास्थ्य केंद्र सेहटाकर अब नई जगह चिंहित करने को लेकरवएसडीएम गौरव चटवाल चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित मिश्रा इण्टर कॉलेज प्रधानचार्य अशोक कुमार ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी का निरीक्षण किया उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा की यहाँ सुविधा को देखते हुए वैक्सीन सेंटर खोला जायेगी उन्होंने बताया पहले दिन 18 से यहां 45 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन सेंटर जगह चिन्हित करने के बाद एसडीएम चटवाल ने कोटाबाग अंतर्गत कई सरकारी स्कूलों पहुंचकर सेंटर का का निरीक्षण करने के साथ कालाढूंगी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र व कोटाबाग स्वास्थ्य केंद का भी निरीक्षण किया गौरतलब हो कि ब्लाक कोटाबाग में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी और कई गांव के
लोगो को वैक्सीन नहीं लगाई गई थी जबकि यहां दर्जनों ग्रामीण काफी दिनों से बीमार भी चल रहे थे। जानकारी के अनुसार बता दें कोटाबाग स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 20 गांव के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।ग्राम में दो दिन पहले तक कोई वैक्सीन सेंटर नहीं था जबकि कोटाबाग के स्वास्थ्य केंद्र में ही लोगो को दूर दराज से आना पड़ रहा था अब इनके लिए एसडीएम गौरव चटाल ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगभग लगभग 20 गांव आते हैं। यहां पर वैक्सीन सेंटर ना होने के कारण लोगों को काफी समस्याएं आ रही थीं। अब इन जगहों में वेक्सीनेसन सेंटर खोले जायंगे इन जगहों में लोगों को वेक्सीन लगाने के लिए के कोटाबाग हॉस्पिटल जाना पड़ रहा था।

कालाढूंगी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं है जिसके कारण यहां के लोग काफी परेशान रहते है और उनको 26 किमी मीटर हलद्वानी की और रुख करना पड़ता है और इलाज के लिए उन्हे कभी तो हल्द्वानी न जाकर उनको यहाँ से काशीपुर व बाजपुर की दूरी तय करके मुरादाबाद भी जाना पड़ता था।
