शक्ति केंद्र सम्मेलन का किया गया आयोजन
संवाददता समी आलम
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड द्वारा आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन सप्ताह के अंतर्गत नगर हल्द्वानी उत्तरी मंडल द्वारा शक्ति केंद्र सम्मेलन मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड के ललित गुप्ता जी के आवास में नगर अध्यक्ष श्री नवीन पंत मुख्य वक्ता मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला,शक्ति केंद्र संयोजक श्री ललित गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। साथ ही शक्ति केंद्र संयोजक द्वारा मुख्य वक्ता एवं नगर अध्यक्ष को पटका एवं पुस्प देकर स्वागत किया।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता डॉ जोगेंद्र रौतेला जी ने बूथ पर होने वाले पार्टी के 6 कार्यक्रमों को बूथों पर करवाने के लिए प्रमुख तय किए।साथ ही संगठन को सशक्त करने के लिए सभी बूथ अध्यक्षों को बूथ कमेटी को सशक्त करने को कहा। एवं पन्ना प्रमुख बनाने को कहा। साथ ही सभी लोगों को केंद्र एवं राज्य की सरकार के द्वारा लाभान्वित लोगों को अपनी विचारधारा से जोड़ने एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को कहा।एवं R T E के अंतर्गत स्कूल में दाखिला लेने वाले,आवास प्राप्त किए, उज्ज्वला गैस,जन धन खाता धारक,बुजुर्ग पेंशनर,आदि लाभान्वित लोगों की सूची बनाने को कहा। बैठक में डॉ रौतेला जी कहा कि सब लोग अपने अपने बूथ में 5 बाइक एवं स्मार्ट फोन धारकों की सूची बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्रीमती रेनू अधिकारी, नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,मंत्री अनिल चंदोला,आनंद आर्य, नगर ,महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति चुफाल,विशाल नेगी,बूथ अध्यक्ष रमेश कांडपाल,संतोष गौड़,संगीता मिश्रा,कैलाश भट्ट,सुमित बिष्ट,शिवराज सिंह,सार्थक चौधरी,रजनी गुप्ता,पूनम गुप्ता,सुनीता गुप्ता,सविता गुप्ता,संजय पंत,अभिमेश शाह एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
