शब-ए-बारात : मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, दरगाह व कब्रिस्तान में इबादत करने न जाएं घर में ही करें इबादत
मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धजीवियों ने अपील की है कि देश में फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान, दरगाह अथवा मजारों पर जाने से बचें और घर पर ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए इबादत करें। सभी लोग अपने घर के अंदर ही रहे और खांसी आने पर रूमाल रखें।
नजला बुखार होने पर डॉक्टर से जांच कराएं। सफाई का ध्यान रखें दिन में कई बार हाथ धोयें। नमाज घर पर ही पढ़ें, बीमारी के खात्मे के लिए दुआ करें। शब ए बारात पर घर में ही इबादत करें कब्रिस्तान ना जाएं। अपने मुल्क और दुनिया से कोरोना के खात्मे के लिए दुआएं करें।
उधर, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि 8 और 9 तारीख को शब-ए-बारात के मौके पर मुस्लिम अपने पूर्वजों की इबादत घरों की चाहरदिवारी के भीतर रह कर करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन किसी भी कीमत पर करें ताकि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से निपटा जा सके।
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने भी शब-ए-बारात के मौके पर समुदाय के लोगों से कब्रिस्तान अथवा दरगाह न जाने की अपील की है और कहा है कि सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुए पूर्वजों की इबादत घर पर ही रह कर करें।