शरदोत्सव मेला हल्द्वानी की तैयारियां शुरू
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 21वां { शरदोत्सव मेला हल्द्वानी }2020 की तैयारी प्रारंभ हो गई है आज मानव विकास सेवा संस्थान की मीटिंग संस्थान अध्यक्ष एवं शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन रंगकर्मी ललित जोशी ने किया श्री योगी ने कहा कि विगत 20 वर्षों से सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने संस्कृति पर्यटन और फिल्म का प्रचार प्रसार करने स्थानीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शरदोत्सव मेला हल्द्वानी का आयोजन किया जाता रहा है इस बार भी दिसंबर अंतिम सप्ताह में श्री रामलीला मैदान हल्द्वानी में चार चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग को मध्य नजर एवं सरकार एवं प्रशासन की नीतियों को मध्य नजर रखते हुए ही उक्त आयोजन किया जाएगा पारंपरिक शरदोत्सव मेला हल्द्वानी में उत्तरांचली पंजाबी हिमाचली राजस्थानी नेपाली गुजराती मराठी भोजपुरी सांस्कृतिक दलों द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे लाफ्टर शो का आयोजन भी किया जाएगा स्थानी स्कूल कॉलेजों सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों को विशेष छूट दी जाएगी श्री योगी ने कहा कि बहुत लंबे समय से उत्तराखंड के लोक कलाकार घरों में बैठे हुए हैं उन कलाकारों के लिए कोई भी नीति नहीं बनी है जिससे वह अपना लालन-पालन कर सके प्रदेश में शरदोत्सव मेला व अन्य कार्यक्रमों को भी सुचारू रूप दिया जाना चाहिए किससे कलाकारों का उत्थान हो उन्होंने कहा कि शरदोत्सव मेला हल्द्वानी कार्यक्रमों का समूचे प्रदेश में विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि घरों में बैठ बैठ कर शरदोत्सव मेला कार्यक्रम का आनंद उठा सकें नगर निगम हल्द्वानी पार्क मैं आयोजित संस्थान के बैठक में मुख्य रूप से परमजीत कौर निकिता तमटा पल्लवी जोशी गीता गणेश लाल भवानी शंकर पंत श्रीमती बीना देवी गिरधर नेगी पूजा श्रीवास्तव पारुल बोरा प्रदीप प्रकाश आदि रंगकर्मी मौजूद रहे
