शातिर चोर को एक नाजायज चाकू के साथ बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी रविवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार
जनपद में अपराधो की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में
गठित टीम कानि0 भूपेन्द्र सिह व कानि0 भीम कुमार के द्वारा दौराने रात्रि गस्त / देखरेख शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि के गश्त के दौरान एक व्यक्ति इरशाद अली पुत्र नवी अहमद निवासी नई बस्ती इन्द्रानगर नगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया
तो पुलिस टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो कब्जे से 01 नाजायज चाकू के साथ रेलवे स्टेशन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है।