


शादी समारोह में जा रही महिला की सडक़ दुर्घटना में मौत
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि गाड़ी चला रहा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल हुए चालक का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। खड़ा रामनगर निवासी नीलम पत्नी राकेश (35 वर्ष) बीती वृहस्पतिवार की रात परिवार के लोगों के साथ ईको कार से एक बारात में शामिल होने के लिए बहेड़ी आई थी। रात के करीब साढ़े 12 बजे बारात से वापस लौटते वक्त जाम गांव के पास बरेली-पुलभट्टा फोरलेन मार्ग पर उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ईको गाड़ी चला रहा चालक नरेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली और ईको कार को अपने साथ ले आई और दोनो वाहनो को थाने में खड़ा करवा दिया
