
संवाददाता मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी लॉक डाउन के दौरान गरीबों, मजदूरों को भोजन की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए शासन प्रशासन के साथ साथ नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं। संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के सदस्य के साथ साथ कालाढूंगी वन रेंज के अधिकारी अमित गोवास्कोटि ने अपने सहयोगियों के साथ पिछले कई दिनों से गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाने में लगे हुए हैं। वे गरीबों के बीच मास्क भी बांट रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचने की जानकारी भी दे रहे हैं। इधर
संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के सदस्य ने वार्ड 6 में अपनी टीम के साथ घर घर जाकर सेनिटाइजर कराया गया और मास्क व सैनिटाइजर बांटकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। संघर्ष वेलफेयर सोसायटी टीम ने बताया कि संस्था कोविड 19 से बचाव के प्रति जागरूक कर रही है और लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भी दूर रहने के लिए अपील कर रही है ताकि लोग इस बीमारी से बच सके। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से पूरे नगर में जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा रहे है। इसके अलावा संस्था द्वारा नगर में घर घर जाकर राशन वितरण भी किया गया इस दौरान मयंक गुप्ता,निकलेश जोशी, अमित अग्रवाल,अली हुसैन, नीरज कांडपाल, आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने सोमवार को परिवार सामाजिक दायित्व की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। संकट के इस दौर में जब हर जगह लॉकडाउन है, ऐसी स्थिति में जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराना बेहद नेक कार्य है। आज ग्रामीण क्षेत्र में चौथे दिन भी अपनी विधानसभा अंतर्गत जरूरतमंद लोगों तक कच्चे राशन की किट वितरण की गई। विकास भगत ने बताया जब तक कर्फ़्यू रहेगा तब तक इसी तरह गरीबो की हरसम्भव मदद करता रहूंगा उन्होंने सोमवार को बरेली रोड के हरिपुर पूर्णानंद और नैनीताल रोड के भोटिया पड़ाव में रह रहे प्रवासीयो को राशन की किट वितरण की। विकास भगत ने कहा कोविड लॉकडाउन से आजीविका प्रभावित लोगो को घर घर तक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
विकास ने कहा की इन सभी के पास राशन कार्ड नही है इसलिए जितना संभव हो सके इन लोगो की मदद की जा रही है इनकी टीम में गौरव जोशी,लता बोरा ,सुरभि कालाकोटी उपस्थित रहे।





