
क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में सार्थक प्रयास पुस्तकालय विजय लक्ष्मी चौहान होटल करन रेलवे बाजार के द्वारा एक अनूठी मुहिम चलाई गई है पुस्तक दान एक महादान सार्थक संस्था होटल करन के द्वारा बताया गया है कि शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं आज जहां शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है

गरीब परिवारों के बच्चों के लिये महँगी शिक्षा पद्द्ति के चलते शिक्षा के मन्दिरों में शिक्षा के नाम पर कई लोग इस शिक्षा के नाम पर मोटी कमाई भी कर रहे हैं लेकिन आज भी कुछ ऐसे है समाज सेवी है जो निरन्तर शिक्षा के प्रति समर्पित होकर शिक्षा दान को महादान मानते हैं आपके घर में आपके बच्चे ने जो क्लास उत्तीर्ण की है आप अपने बच्चे की पुरानी पुस्तकें जो आपके किसी काम नहीं आ रही हैं उन्हें रद्दी न समझे ज्ञान इतना सस्ता नही जो कोई खरीद सके आप अपने बच्चों की पुरानी किताबे दान में बुक डोनेशन करके किसी गरीब जरूरत मन्द बच्चे की मदद कर सकते हैं दान की गई पुस्तकों को जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा लॉक डाउन के चलते आप अपने बच्चों की पुरानी किताबें जरूरतमंद और निर्धन बच्चों को दान करके उनकी बहुत बड़ी सहायता कर सकते हैं अगर आपके बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं
आप अपने बच्चों की लास्ट ईयर क्लास की किताबें निर्धन ऐसे जरूरतमंद बच्चों को दान कर दीजिए जो अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं आप हमसे संपर्क कर सकते हैं सार्थक प्रयास पुस्तकालय विजय लक्ष्मी चौहान होटल करन रेलवे बाजार हल्द्वानी सार्थक प्रयास पुस्तकालय स्तर पर पुस्तक दान महादान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें कम्युनिटी बुक्स बैंक बनाया गया है ताकि जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें आसानी से मिल सके यदि आप अपने बच्चो की किताबें दान करना चाहते हैं आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं
95365 36528
6396091092
आपका सहयोग किसी का भविष्य संवार सकता है
