
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी।राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस युवा नेता कादिर हुसैन ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार न दे सकने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कादिर हुसैन की बात है कि प्रधानमंत्री शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के स्थान पर पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं। जब रोजगार नहीं दे सकते तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान करोड़ों शिक्षित बेरोजगारों को हताश करने वाला है। लाखों रुपए खर्च कर इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री लेने वाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। और दो करोड़ प्रतिवर्ष के रोजगार का वादा करने वाली सरकार चार साल में 10 लाख रोजगार भी नहीं दे पाई। उसके बाद प्रधानमंत्री शिक्षित बेरोजगार युवाओं का मजाक बना रहे हैं। बयानबाजी बंद करें और रोजगार के अवसर निकालें, जिससे युवाओं का भविष्य संवर सके। युवा कांग्रेस नेता हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं का मजाक बनाना छोड़ें और अपने पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए रोजगार के रास्ते खोलें

