
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के रोकने के मद्देनजर भारत सरकार के अदेशोनुसार देंश में लॉक डाउन एवं धारा 144 लागू की गई थी वही दूसरी ओर हल्द्धानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के आदेशों पर कर्फ्यू लगाया गया साथ ही शाशन प्रशाशन के अदेशोनुसार जनता के लिये अतिआवश्यक सामान की खरीदारी के सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राहत दी गई थी वही दूसरी ओर लॉकडाउन समय अवधि समाप्त होने के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता नहीं कर रही है

सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का पालन आज बनभूलपुरापुरा थाने के द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान साय करीब 6:30 बजे सेक्टर नंबर 4 उत्तर उजाला क्षेत्र में नाले के पास तकरीबन 10 लोग समूह बनाकर खड़े हुए पाए गए अचानक पुलिस का वाहन आते देख गलियों में भागते हुए फरार हो गए मौजूदा दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया व्यक्ति जिसका नाम यूनुस खां पुत्र एजाज खान निवासी उत्तर उजाला , मोहम्मद जुबेर पिता मोहम्मद मुजमिल निवासी उत्तर उजाला वही आजादनगर लाइन नम्बर 17 में पैदल गस्त करते हुये एस बी आई ए टी एम के पास 7 से 8 लोग समूह बनाकर वाद विवाद कर रहे थे जिन्होंने मास्क भी नही पहने थे पुलिस द्वारा इनकी पहचान रहीस पुत्र मोहम्मद इस्माइल लाइन नंबर 14 निकट हमीद का मकान ,अमन पिता इरशाद उत्तर उजाला निकट नमरा मस्जिद के पास, मतलूब हुसैन पिता यूनुस लाइन नंबर 16 निकट इकबाल भारती के मकान के पास ,मोहम्मद ताज़ीम पुत्र मोहम्मद उमर लाइन नंबर 18 नई बस्ती,नासिर हुसैन पुत्र अकबर अली लाइन नंबर 13 वार्ड नम्बर 18 बनभूलपुरा की पहचान के आधार पर इन सभी को सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन बिना मास्क एवं लॉक डाउन धारा 144 के उल्लंघन करने एवम समूह बनाकर एकत्र होने एवम उक्त व्यक्तियों के द्वारा आदेशो का उल्लंघन कर उपेक्षापूर्ण तरीके से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाकर अन्य व्यक्तियों का जीवन भी संक्रमित हो सकता हैं कि दृष्टिगत रखते हुये बनभूलपुरा थाने के द्वारा सभी व्यक्तियों पर धारा 188/269/270 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया चीता मोबाईल गश्त दल में उप निरीक्षक कृपाल सिंह ,उप निरीक्षक कुसुम रावत, कॉस्टेबल बसन्त राणा,कॉस्टेबल नीलिमा राणा,
