श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं ईकाई की एक बैठक नैनीताल जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट कि अध्यक्षता में संपन्न हुईं। जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई का पुनः गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से शैलेंद्र सिंह को अध्यक्ष एवं अजय अनेजा को महामंत्री बनाया गया इसके अलावा युनियन के बाकी बचे पदों को जल्द ही दिये जायेंगे। यहां आयोजित बैठक में नैनीताल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ने नव मनोनीत दोनों पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ने कहा कि प्रशासन और सरकार लगातार पत्रकारों पर शिकंजा कस रही है और पत्रकारों के आजादी पर रोक लगाने का काम कर रही है जिसको लेकर हमारा संगठन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक हमेशा लड़ता आया है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से लालकुआं की पुनः ईकाई गठित हुई हैं जो आगे की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा युनियन के साथ खड़ी रहेंगी तथा युनियन के किसी सदस्य को कोई भी दिक्कत आती है तो सभी सदस्य मिलकर जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ेंगे। इस दौरान लालकुआं ईकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी ने उन्हें मिली उसे वे निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होते रहते है तथा किसी भी युनियन के सदस्य के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न या दुर्व्यवहार होता है तो लालकुआं ईकाई सबसे पहले उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ी रहेंगी। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शोएब खान ,जिला उपाध्यक्ष तारा जोशी, राहुल दरमवाल, मनीष उपाध्याय, हर्ष रावत, अवनीश चौधरी, जीवन जोशी, मुकेश कुमार दीवान सिंह बिष्ट ,सचिन गुप्ता, सर्वेंश गंगवार, पंकज पांडे, जफर अंसारी, धीरज गुप्ता, विनोद गुप्ता, गोपाल सिंह सजवाण, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।