



उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
श्री सुनील कुमार मीणा ने श्री तारा चन्द्र चौधरी, उ0नि0वि0 श्रेणी अभिसूचना ईकाई के सम्मान में रखा विदाई समारोह

आज दिनांक २९ जनवरी को श्री सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल में पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में सेवानिवृत होने वाले कर्म0 श्री तारा चन्द्र चौधरी, उ0नि0वि0 श्रेणी अभिसूचना ईकाई के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी श्री तारा चन्द्र चौधरी को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा विभागीय प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार स्वरूप मोमेटो शाँल भेंट देकर भाव-भीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी को सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य लाभ तथा दीर्घायु जीवन की कामना की गयी। विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं अन्य अधिनस्थ अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले श्री तारा चन्द्र चौधरी द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे आश्वासित किया गया कि भविष्य में आवश्यकता पडने पर उत्तराखण्ड पुलिस परिवार सदैव अग्रसर रहेगा।
सेवानिवृत्त श्री तारा चन्द्र चौधरी, उ0नि0वि0 श्रेणी अभिसूचना ईकाई नैनीताल।

- श्री तारा चन्द्र चौधरी वर्ष 1980 को जनपद नैनीताल से आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए थे। श्री चौधरी वरिष्ठता के आधार पर वर्ष-2006 को हे0कानि0 अभिसूचना के पद पर तथाच वर्ष-2011 को उ0नि0वि0 श्रेणी अभिसूचना के पद पदोन्नत हुए। श्री चौधरी जनपद नैनीताल नियुक्ति से पूर्व जनपद-बिजनौर, पिथौरागढ, सी0पी0ओ0 बनवसा, एस0पी0(आर) हल्द्वानी, एस0आई0यू0 रुद्रपुर में नियुक्त रहकर सीजन ड्यूटी/वी.वी.आई.पी./वी.आई.पी. सुरक्षा ड्यूटियाँ, चैक पोस्ट निर्वाचन ड्यूटियाँ सहित अने महत्वपूर्ण कार्यो को परिश्रम एव लगन के साथ सम्पादित किये गये। जिसके लिए इन्हे नकद पुरस्कार एवं उत्तम प्रविष्टियाँ प्रदान की गयी। श्री तारा चन्द्र चौधरी पुलिस विभाग में अब तक कुल 39 वर्ष, 06 माह,16 दिन की सराहनीय सेवा के पूर्ण करने के पश्चात आज दिनाँक 29.02.2020 को अधिवर्षता आयु पर सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत्ति विदाई कार्यक्रम के अवसर पर श्री विजय थापा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री दीप भट्ट प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई जनपद नैनीताल, एस.आई.एम.टी. नैनीताल श्री भूपेन्द्र पटवाल के अतिरिक्त अभिसूचना ईकाई/पुलिस कार्यालय/पुलिस लाईन नैनीताल के समस्त अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

