


संपादक मुस्तेजेर फारूकी

संघन चैकिंग दौरान पुलिस न नागत काटे 14 चालान….
नैनीताल :- कालाढूंगी लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा वाहनों का संघन चैकिंग अभियान लागतार जारी है शुक्रवार को भी पुलिस ने चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लगभग 14 चालान काटे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नैनीताल तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध 14 वाहन चालकों के चालान काटे एसआई विजय पाल के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान में छोटे बड़े वाहनो के 14 वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने बिना दस्तावेजों के वाहन चला रहे वाइक के चालान कर कई हज़ार रुपये संयोजन शुल्क बसूल किया गया इधर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अब चार पहिया वाहनों में जो सीट बेल्ट नही लागया पाया गया उसको नकद चालान काटा जयेगा थाना अध्यक्ष महंत ने बताया चार पहिया व दो पहिया वाहनों का जांच अभियान तेज कर दिया है कोरोना वाइरस को देखते हुए बाहरी राज्यो से आने बाले वाहनों की आईडी चेक की जा रही है जोकि आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के आस – पास के बाहर नाका लगाकर वाहनों की जांच की गई। बताया कि नाके के दौरान उन्होंने बिना कागजजात बिना हेलमेट वाहन के साथ साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य कई वाहनों के चालान काटे हैं। वाहन चैकिंग में एसआई विजय पाल, किशन नाथ,इंद्र कोश्यारी, संतोष सिंह, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।
