कालाढूंगी कोरोना वायरस के चलते देश मेें लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ साथ अब संघर्ष वेलफेयर सोसायटी की टीम ने ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न सामग्री बाटी और असहायक को सुबह शाम चाय नास्ता भी कराया जा रहा है बही पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। कालाढूंगी पुलिस की दरियादिली ये रही कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद और उनके खाने दाने की व्यवस्था के लिए भी पुलिस मेस पका हुआ खाना खिलाने के लिए दिनभर दौड़ती रही है और पुलिस के द्वारा कई लोगों के घर खाद्यान्न सामग्री भिजवाई, कई को खाना भी खिलवाया जा रहा है और पुलिस द्वारा लोगों की धन से भी सहायता की गई। इधर कोरोना संक्रमण लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगो को संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने निर्बल वर्ग के 111 परिवारों को 10-10 दिन का राशन दिया और इसके अलावा भी
मजदूरों व असहाय लोगों की मदद के लिए विभिन्न संगठनों ने हाथ बढ़ाए हैं। संगठनों ने नगर क्षेत्र व ग्रामीणों क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को भोजन कराकर राशन भी बांटा जा रहा है इस मौके पर कई विभागों से जुड़े कर्मचारियों ने अपने संसाधनों से तमाम मजदूरों स्थानीय गरीब परिवारों को राशन बांटा इस दौरान संघर्ष वेलफेयर सोसायटी से नीरज कांडपाल, भुवन पांडे, मयंक गुप्ता, अमित अग्रवाल, पंकज पडलिया, निखलेश जोशी, सतीश चौधरी, कमलेश कांडपाल,आदि मौजूद थे।