
संवाददाता मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी। संघर्ष वेलफेयर सोसायटी की टीम ने वेक्सीनेसन कराने बाले लोगो को पानी जूस वितरण किया इस कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों के बीच जूस का वितरण व वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
भाजपा नेता रेखा गुप्ता, अली हुसैन, मयंक गुप्ता की अगुवाई में 5 दर्जन लोगो ने टीका लेने आए लोगों को जूस पिलाया और उनसे अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करने की अपील की। भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने व कांग्रेस नेता दीप चन्द्र सती, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पांडेय ने कहा इस महामारी के दौर में लोगों का साथ जुड़ाव रखी है। इसी को ध्यान सभी पार्टी के लोगो ने राजकीय इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को जूस पिलाया गया व फल का वितरण किया गया। बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे विधानसभा भर में चल रहा है। सभी जगह के वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपाई व कांग्रेस अन्य दलों के लोगों भी सेवा में जुटे हुए हैं ।
इधर वेलफेयर सोसायटी टीम ने बताया कि संस्था कोविड 19 से बचाव के प्रति लगातार लोगो को जागरूक कर रही है और लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भी दूर रहने के लिए अपील कर रही है ताकि लोग इस बीमारी से बच सके। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से पूरे नगर में जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे जा रहे है। इसके अलावा संस्था द्वारा नगर में घर घर जाकर राशन वितरण भी किया गया इस दौरान मयंक गुप्ता,निकलेश जोशी, अमित अग्रवाल,अली हुसैन, नीरज कांडपाल, गिरीश,आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

